· मुंबई के लिए शहरी विकास योजना सहित उपनगरीय रेल क्षमता वृध्दि योजना एकीकृत करना तथा निवेश प्रस्तावित करना ।
· मुंबई उपनगर खंड में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का क्रियान्वयन ।
· उपनगरीय रेल विकास के लिए निधि के सृजन के लिए मुंबई क्षेत्र में रेलवे भूमि तथा एयरस्पेस का वाणिज्यिक उपयोग ।
· परियोजना प्रभावित लोगों का पुन:स्थापन एवं पुनर्वसन ।