वर्तमान मुंबई उपनगरीय प्रणाली पर एक नज़र
-
यह प्रणाली लगभग 387 मार्ग कि.मी. के दायरे में फ़ैली हुई है ।
-
मुंबई की उपनगरीय प्रणाली विश्व की सर्वाधिक जटिल, सबसे ज्यादा यात्रिओं को वहन करने वाली तथा सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली प्रणाली है ।
-
इस प्रणाली का यात्री घनत्व विश्व में अधिक है – प्रतिदिन 80 लाख से ज्यादा यात्री इस प्रणाली के जरिये यात्रा करते है।
-
मुंबई उपनगरीय रेल प्रणाली का परिचालन दो क्षेत्रीय रेलों – पश्चिम रेलवे और मध्य रेल द्वारा किया जाता है ।
-
उपनगरीय सेवाएँ इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट (ईएमयू) रेकों के जरिये चलाई जाती है ।
-
12 डिब्बों एवं 15 डिब्बों वाले रेकों सहित कुल 274 रेके इस प्रणाली की 3000 से जादा उपनगरीय रेले सेवाओंके परिचालन के लिए उपयोग में लाये जाते है ।
-
इस प्रणाली का परिचालन ओवर हैड उपकरण से मिलने वाली 25 केवीएसी से होता है।