मुम्बई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन लिमिटेड रेल मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है, जिसकी स्थापना कम्पनी अधिनियम, 1956 के तहत रेल मंत्रालय तथा महाराष्ट्र राज्य सरकार के बीच 51:49 के अनुपात से शेयर करते हुए 25 करोड रु. की शेयर पूँजी से दिनांक 12 जुलाई 1999 को हुई थी ।
मुम्बई शहरी परिवहन योजना को रेल मंत्रालय की मंज़ूरी मिलने के पश्चात एम. आर. वी. सी. द्वारा एम. यू. टी. पी. के तहत उपनगरीय रेल सुधार परियोजनाओं को कार्यांवित किया जा रहा है, जिससे मुम्बई उपनगरीय रेल परिवहन क्षमता में वृद्धि होगी और यात्रियों की अनियंत्रित भीड को कम किया जा सकेगा एवं भविष्य में यातायात की आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा सकेगा ।
यह कॉर्पोरेशन मुम्बई उपनगरीय रेल प्रणाली के नियोजन एवं विकास में भी सक्रिय सहभागिता निभा रहा है ।